गुगली गिरोह का सरगना माइकल आकाश भागते हुए गिरफ्तार बक्सर खबर। उड़ीसा के कुख्यात गुगली गिरोह का सरगना माइकल आकाश छिनतई की वारदात को अंजाम देते ही गुरुवार की देर शाम कोरान सराय पुलिस के हाथों पकड़ा गया। ज्वेलरी दुकानदार की सतर्कता और मौके पर मौजूद डायल 112 की मुस्तैदी ने सरगना की पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरान सराय के ज्वेलर्स मदन प्रसाद वर्मा अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान गिरोह का सरगना माइकल मौका देखकर काउंटर पर रखा 12 हजार रुपये नकद और कागजातों से भरा बैग लेकर तेजी से भागने लगा। उसका साथी कुछ दूर हार्नेट बाइक स्टार्ट कर इंतजार कर रहा था, लेकिन जैसे ही माइकल बाइक पर चढ़ने लगा अचानक उसका पैर फिसल गया।
दुकानदार ने शोर मचाते हुए पीछा किया और तभी वहीं मौजूद डायल 112 की पुलिस टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया। साथी बाइक की स्पीड बढ़ा कर फरार हो गया। थाने में पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि पकड़ा गया युवक साधारण उचक्का नहीं बल्कि उड़ीसा का कुख्यात माइकल आकाश है, जिसके खिलाफ उड़ीसा, बंगाल और झारखंड में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। माइकल ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिन में रोल गोल्ड बेचने के बहाने इलाके की रेकी करते और मौका मिलते ही छिनतई को अंजाम देते हैं। नावानगर में सभी ने फेरीवाले बनकर किराए पर कमरा लिया था। पुलिस ने उसके ठिकाने से दो बाइक और रोल गोल्ड के आभूषण बरामद किए हैं। थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने पत्रकारों को बताया कि माइकल से मिली जानकारी पर फरार साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।




























































































