– समर्थकों के साथ पहुंचे राजधानी, कहा नीतीश से बेहतर बिहार में कोई नेता नहीं
बक्सर खबर। पूर्व पार्षद व अल्पसंख्यक वर्ग में अपनी साख रखने वाले निसार अहमद अब जदयू के खेमे में चले गए हैं। गुरुवार को वे अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सदस्यता दिलाई। निसार ने बताया उनके साथ अनेक कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे। जिसका नेतृत्व अरविंद उपाध्याय कर रहे थे। उन्होंने मैंने अल्पसंख्यक समाज के सदस्यों की सलाह पर यह कदम उठाया है।
क्योंकि आज नीतीश कुमार से बेहतर बिहार में कोई दूसरा नेता नहीं है। इस कार्य के लिए निसार को अमजद अली, आदिल खान, मो वकार, मो इस्तेखार रिंकू, डॉ दिलशाद, डॉ इरशाद, अनिरुद्ध तिवारी, मंटू खान, असगर अंसारी, मीर हसन बाबा, हाफिज फुरकान, हाफिज हुसैन, हाफिज बिलाल. निर्मल पासवान, आजाद सिंह राठौर, मो कमाल, इसुफ खान इत्यादि ने बधाई दी है।






























































































