सिमरी पहुंचे कथावाचक राजन जी व अभिनेता मनोज तिवारी

0
133

-भोजपुरी सम्राट के नाम से विख्यात भरत शर्मा व्यास के पैतृक गांव में हुआ समारोह
बक्सर खबर। ख्याति प्राप्त कथावाचक राजन जी महाराज व भोजपुरी अभिनेता सह सांसद मनोज तिवारी सोमवार को जिले के नगपुरा गांव में पधारे। इन विभूतियों को भोजपुरी जगत के मशहूर गायक व भोजपुरी सम्राट के नाम से विख्यात भरत शर्मा ने अपने पैतृक गांव में आमंत्रित किया था। सूचना के अनुसार यहां विजय कौशल जी पिछले सप्ताह भर से भागवत कथा कह रहे थे। सोमवार को इसका समापन था। इस मौके पर राजन जी महाराज को आमंत्रित किया था।

वे दोपहर 12 बजे के लगभग यहां आए। वे स्वयं भरत शर्मा से स्नेह रखते हैं। मंच पर उनके लिए व्यास गद्दी भी लगाई गई थी। जहां से उन्होंने आर्शीवचन दिए। वहीं भाजपा सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी संध्या वेला में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई गीत भी गाए। इस दौरान गोपाल राय, विनय मिश्रा, विवेक पांडेय, आराधना, डिंपल, रेनू यादव समेत कई कलाकारों ने कार्यक्रम में हिस्सेदारी की। रवि रंजन राय ने मंच संचालन का कार्य निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here