हमारी लड़ाई व्यक्ति से नहीं, बक्सर के विकास और सम्मान के लिए है बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव के बीच मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आनन्द मिश्र ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान एक सटीक और चुभने वाला संदेश जनता के बीच रखा। उन्होंने साफ कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि जनता के अधिकार और विकास से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि “हमारी लड़ाई यहां किसी से नहीं है। लड़ाई उन कमियों और अधूरे वादों से है, जो पिछले दस सालों में पूरे नहीं हो सके। जनता खुद को ठगा हुआ महसूस करती है। हमारा मकसद सिर्फ विकास लाना और जनता का सम्मान बनाए रखना है।” वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मूंछ की बात करना केवल दिखावा है। तीन दिन शेव नहीं करेंगे तो मूंछ अपने आप उग जाएगी।
मूंछ का मतलब प्रेस्टीज है समाज का, क्षेत्र का, जनता का सम्मान। जनता को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि विधायक की मूंछ कितनी बड़ी है, बल्कि उन्हें फर्क पड़ता है कि उनके क्षेत्र का विकास कितना हुआ है। आनन्द मिश्र ने आगे कहा कि उनकी “मूंछ” सिर्फ दिखावे की नहीं बल्कि देश और समाज के लिए किए गए कार्यों का प्रतीक है। यह मूंछ राष्ट्रपति के वीरता पुरस्कार, मुख्यमंत्री के आउटस्टैंडिंग मेडल और हमारी सेवा भावना की निशानी है। जनता दिखावे या तमगे नहीं, असली काम देखे। हमारा अभियान व्यक्तिगत पहचान के लिए नहीं, जनता के सम्मान और क्षेत्र के विकास के लिए है।


































































































