-परिवार के लोगों ने रखी प्रवेश द्वार बनाने की मांग
बक्सर खबर। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवान सुनील सिंह के परिजनों से मिलने शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन पहुंचे। उन्होंने शहीद के पिता जनार्दन सिंह से मिलकर सांत्वना व्यक्त की। मंत्री जब तक नरबतपुर में उनके दरवाजे पर रहे। प्रशासन की टीम भी वहां मौजूद रही। परिजनों ने उनके समक्ष गांव के बाहर शहीद के नामपर तोरण द्वार बनाने की मांग की। उन्होंने सरकार के स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, जदयू अध्यक्ष अशोक यादव व पार्टी के अनेक नेता उपस्थित रहे। इसके कुछ घंटे बाद विआइपी के पार्टी के नेता मुकेश साहनी भी उनके परिजनों से मिलने गए। और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। मीडिया के साथ हुई बातचीत में इन दोनों नेताओं ने कहा भारतीय सेना के साथ देश के हर नागरिक, सरकार व हम सभी की संवेदना है।






























































































