———–वार्ड नंबर चार में लाखों के जेवर और नकदी चोरी बक्सर खबर। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार में सोमवार की आधी रात बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। स्थानीय निवासी शिवजी सिंह पिता- स्व. कैलाश सिंह के घर से करीब सात लाख रुपये मूल्य के जेवरात और पंद्रह हजार रुपये नकद लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर घर के पिछले हिस्से से टिन शेड के सहारे अंदर घुसे। अंदर घुसते ही उन्होंने कमरे में रखे बक्से और अटैची को खंगाल डाला।
रात करीब 12:30 बजे चोरी के दौरान आवाज सुनकर पीड़ित का छोटा बेटा जाग गया। उसने खिड़की से देखा कि दो लोग भाग रहे हैं। बेटे ने शोर मचाया तो परिजन जागे, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। लिखित शिकायत के अनुसार, सोने का 30 ग्राम का हार सेट, 25 ग्राम का चैन,16 ग्राम की दो अंगूठी,10 ग्राम का मंगलसूत्र, 8 ग्राम की कान की बाली, 20 ग्राम के दो कंगन, 250 ग्राम का चांदी का पायल और 15 हजार रुपये नकद चोर घर से लेकर गए। घटना की सूचना मिलते ही गश्ती टीम मौके पर पहुंची और घर का मुआयना किया। सुबह पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।