अनुसूचित जनजाति आयोग की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए सख्त निर्देश बक्सर खबर। शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जनजाति राज्य आयोग के सदस्य राजू कुमार की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क व कल्याण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी से आयोग सदस्य ने प्राइवेट स्कूलों में नामांकित बच्चों की स्थिति और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के पालन पर जानकारी ली। गोंड एवं खरवार समुदाय के जाति प्रमाण पत्र निर्गमन को लेकर अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि खतियान न होने पर भी जांच के आधार पर प्रमाण पत्र बनाया जाए।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को एसटी टोलों में चापाकल और पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग को टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु कार्य तेज करने को कहा गया। सदर अस्पताल और चौसा स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहाली का मुद्दा उठा। इस पर अपर समाहर्ता ने जिला कल्याण पदाधिकारी को रोस्टर जांचने का निर्देश दिया। आयोग के सदस्य ने सभी अफसरों को चेताया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और संवेदनशीलता से काम करना अनिवार्य है।