मैट्रिक व इंटरमीडिएट पास छात्रों को सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर 31 तक करें पंजीकरण 

1
972

वर्ष 22, 23, 24 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण व एससी एसटी के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं को मिलेगा लाभ       बक्सर खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं और बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के विभिन्न परीक्षा बोर्डों से इन्टरमीडिएट परीक्षा 2022, 2023 एवं 2024 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम मौका आगामी 31 दिसंबर की अवधि तक विस्तारित की गई है। योजना के अंतर्गत सभी पात्र विद्यार्थियों, अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर पंजीकरण कराएं।

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here