महर्षि विश्वामित्र खेल महोत्सव के दूसरे दिन एमवी कॉलेज की टीम ने लहराया परचम

0
88

ऊंची कूद, लंबी कूद और दौड़ प्रतियोगिताओं से गुलजार रहा महाविद्यालय परिसर, शनिवार को होगा पुरस्कार वितरण                                                                   बक्सर खबर। शहर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय महर्षि विश्वामित्र वार्षिक खेलकूद महोत्सव का दूसरा दिन रोमांच, ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। महाविद्यालय परिसर में दिनभर खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर दिखा। इस अवसर पर महाविद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतर-महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। अंतर-महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एमवी कॉलेज की टीम ने बेहतरीन तालमेल और रणनीति का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। डीके कॉलेज की टीम ने कड़ा मुकाबला करते हुए उपविजेता स्थान हासिल किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। दूसरे दिन महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल मुकाबले भी आयोजित हुए। ऊंची कूद, लंबी कूद (महिला/पुरुष), गोला फेंक (महिला/पुरुष), बैडमिंटन (महिला/पुरुष) तथा 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आनंद भूषण पाण्डेय का स्वागत प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. कृष्णा कान्त सिंह ने अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर किया। क्रीड़ा सचिव डॉ. अवनीश कुमार पाण्डेय ने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। राष्ट्रगान के बाद सभी प्रतिभागियों ने खेल भावना एवं अनुशासन की शपथ ली। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर नारियल फोड़कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि डॉ. आनंद भूषण पाण्डेय ने कहा कि खेल केवल शारीरिक सुदृढ़ता ही नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का भी विकास करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. सुभाष चन्द्र पाठक ने कहा कि खेल गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं और ऐसे आयोजनों से प्रतिस्पर्धा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण होता है। आयोजक सह-प्रधानाचार्य प्रो. कृष्णा कान्त सिंह ने कहा कि महाविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ खेलकूद को भी समान महत्व देता है। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, निर्णायक मंडल और छात्र स्वयंसेवकों के प्रति आभार जताया।

फोटो – मेडल के साथ एमवी कॉलेज खो-खो टीम के खिलाड़ी

समारोह में डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुजीत कुमार यादव, डॉ. पंकज कुमार चौधरी, डॉ. रवि प्रभात, डॉ. सैकत देवनाथ, डॉ. भरत कुमार, डॉ. रासबिहारी शर्मा, डॉ. योगर्षि राजपूत, डॉ. नवीन शंकर पाठक, डॉ. प्रियरंजन चौबे, डॉ. अर्चना राय, डॉ. छाया चौबे, डॉ. विरेन्द्र कुमार, डॉ. आलोक कुमार चतुर्वेदी, डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. अमन कुमार सिंह, डॉ. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. प्रीति मोर्या, डॉ. रवि कुमार ठाकुर, डॉ. सुमन श्रीवास्तव, डॉ. इसरार आलम, डॉ. जय प्रकाश मिश्रा, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. अर्चना पांडे, विनायक दत्त पाठक, चिन्मय प्रकाश झा, राजीव रंजन कुमार, अमित कुमार मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार पाठक, सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुमित कुमार पाठक, भोला, राजू सहित महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। खेल महोत्सव का तीसरा और अंतिम दिन शनिवार को फाइनल मुकाबलों के साथ समापन सत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here