आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास पैदा करने की साजिश रची जा रही है बक्सर खबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने मंगलवार को जिला अतिथिगृह में आयोजित प्रेसवार्ता में महागठबंधन पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “गरीबों को डराने और जनता को गुमराह करने का खेल अब ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें पटखनी देगी।” प्रेस वार्ता की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की। इस मौके पर अजय आलोक ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली का समर्थन करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट का सुधार और संशोधन पूरी तरह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। “अगर एक व्यक्ति का नाम तीन-तीन बूथों पर चढ़ गया है या मृत व्यक्ति का नाम सूची में शामिल है, तो उसे काटना चुनाव आयोग का काम है। इसमें किसी का पक्षपात नहीं है।”
अजय आलोक ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के नेता जनता के बीच यह प्रचार कर रहे हैं कि आज गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है, कल उनका आधार कार्ड रद्द होगा और परसों राशन बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा से जनता को डराने और संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास पैदा करने की साजिश रची जा रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एनडीए सरकार की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार की जनता का नैतिक, बौद्धिक और आर्थिक विकास हो रहा है। “जनता एनडीए से खुश है और आने वाले समय में मजबूत सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद देगी।” प्रेसवार्ता में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय सहित राजेश सिन्हा, मनोज पांडेय, दीपक पांडेय, निर्भय राय, इन्द्रलेश पाठक, आशानंद सिंह और शिशिर राय उपस्थित रहे।