-धनसोई पुलिस की छापामारी में साठ पेटी बरामद
बक्सर खबर। शराब तस्करों ने अपना ठिकाना गांवों में बनाया है। इसका खुलासा एक दिन पहले धनसोई पुलिस की छापामारी में हुआ है। चार दिसम्बर को एसपी के निर्देश पर परसदा गांव में तलाशी अभियान चलाया गया। पुख्ता सूचना के अनुसार महावीर चौधरी के यहां पुलिस पहुंची। उनके यहां से 60 कार्टून शराब मिली।
एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया 180 एमएल की कुल 2867 बोतलें बरामद हुई। जिसे एक जगह छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में महावीर चौधरी को गिरफ्तार किया। इस अभियान में धनसोई के थानाध्यक्ष रौशन कुमार व सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद ताज शामिल थे।


































































































