———हर ब्लॉक में पैनल अधिवक्ता और स्वयंसेवक तैनात बक्सर खबर। जिन मतदाताओं का नाम अंतिम मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है, अब उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में लोक अदालत की मदद से ऐसे मतदाताओं को चुनाव आयोग में अपील दायर करने में सहायता दी जाएगी।न्यायमूर्ति और जस्टिस की संयुक्त पीठ ने स्पष्ट किया है कि हर मतदाता को अपील करने का पूरा मौका मिलना चाहिए और उनके पास यह जानकारी होनी चाहिए कि उनका नाम किस कारण से सूची से हटाया गया। इसी दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पहल शुरू की है। प्रधान जिला जज सह प्राधिकरण अध्यक्ष हर्षित सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष समिति बनाई गई है। इस समिति की सचिव नेहा दयाल ने बताया कि अपील में सहायता के लिए हर ब्लॉक में लोक अदालत के विशेष बेंच बनाए गए हैं। इन बेंचों पर जाकर मतदाता अपनी समस्या बता सकते हैं और आवश्यक कागजात के साथ अपील दर्ज करा सकते हैं।
जिले के सभी प्रखंडों में पैनल अधिवक्ता और पारा लीगल स्वयंसेवकों की टीम नियुक्त की गई है, जो लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अपील की प्रक्रिया में मदद करेंगे। अधिवक्ता जितेंद्र कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा की टीम द्वारा जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि यदि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है, तो वे लोक अदालत के माध्यम से अपील दायर कर सकते हैं। इनकी जिम्मेदारी निम्नानुसार तय की गई है- चौसा: प्रमोद कुमार, सुरेंद्र पांडे। इटाढ़ी: रणविजय ओझा, जनार्दन साह। राजपुर: अनिल कुमार दुबे, शिव दयाल पांडे। डुमरांव: ललन सिंह, अनीश भारती। केसठ: मधु कुमारी, संतोष कुमार सिंह। नावानगर: सुरेश प्रसाद, ज्योति कुमारी।ब्रह्मपुर: जावेद अख्तर, विकास कुमार। सिमरी: मंगल कुमार राय, प्रभाकर मिश्रा। चक्की: चंद्रकला वर्मा, नेहा कुमारी। चौगाई: किरण कुमारी, राजेश कुमार। इस पहल से अब उन लोगों को राहत मिलेगी जिनका नाम किसी कारण से वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था। लोक अदालत की मदद से वे अब अपने मताधिकार को फिर से सुरक्षित कर सकेंगे।