-15 सितंबर तक करें अपलोड, वरना विभागीय कार्रवाई तय बक्सर खबर। विद्यार्थियों के इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड मानक पर जिले के विज्ञान शिक्षक ढिलाई बरत रहे हैं। पोर्टल पर आइडिया अपलोड करने की गति बेहद सुस्त है, नतीजा यह कि जिला फिलहाल लक्ष्य का सिर्फ 30 प्रतिशत ही हासिल कर सका है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से लगातार जोर दिया जा रहा है कि हर स्कूल अपने नन्हें वैज्ञानिकों के आइडिया पोर्टल पर अपलोड करें। पिछले वर्ष जिले के 69 बच्चों को 10,000 की प्रोत्साहन राशि मिली थी और राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं, पिछली बार जिले ने टॉप-8 में जगह बनाई थी, जबकि इस बार यह टॉप-20 में खिसक चुका है।
भारत सरकार ने जिले के विज्ञान शिक्षकों को डायट में विशेष प्रशिक्षण दिलाया है। पुणे में वैज्ञानिकों द्वारा भी इन्हें इनोवेटिव आइडिया पर प्रशिक्षित किया गया। जिम्मेदारी यह थी कि ये शिक्षक प्रखंड और विद्यालय स्तर पर बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे, लेकिन ज्यादातर शिक्षक सुस्ती दिखा रहे है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी ने कई बार जूम मीटिंग और ऑफलाइन मीटिंग कर चेताया है। वहीं संभाग प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि 15 सितंबर तक सभी विद्यालय पोर्टल पर आइडिया अपलोड करें, वरना विभागीय कार्रवाई तय है।प्रधानाध्यापक डॉ. मनीष कुमार शशि ने शिक्षकों से अपील की है कि वे बच्चों की प्रतिभा को नजरअंदाज न करें और विकास की रफ्तार तेज करें।