-सतर्कता जारी, आवश्यक सावधानी बरतें
बक्सर खबर। जिले में एक कोविड पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। उक्त व्यक्ति राजपुर के देवढियां गांव से संबंधित है। प्रशासन ने इसकी रिपोर्ट मिलते ही एहतियात के निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग को संबंधित जगह पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण को फैलने से रोकने की हिदायत दी गई है। हालांकि यह पहला मामला है। बावजूद इसके प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई है। लेकिन, जिस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है। वह समस्या खड़ी कर सकती है। ऐसे में सावधानी जरुरी है।



































































































