-वार्षिक सम्मान समारोह में 70 विक्रेता किए गए आमंत्रित
बक्सर खबर। कामधेनु इस्पात द्वारा बक्सर जिले के 70 डीलरों को सम्मानित किया गया। वार्षिक सम्मान समारोह में दादी जी स्टील, शिवशिवा व तेजस आयरन के ग्रुप निदेशक शिशिर अग्रवाल समेत कंपनी के सभी अधिकारी शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, आप सभी के विश्वास और इंटर लॉक स्टील कामधेनु के बेहतर उत्पाद ने ग्राहकों का भरोसा जीता है। गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कंपनी हर वह बदलाव करती है। जिससे हमारी सरीया मजबूत घर बनाने में सहायक हो।
कार्यक्रम के दौरान बक्सर के सुपर डीलर अनुराग पांडेय निदेशक शिशिर अग्रवाल, विभोर सिंह, हर्ष अग्रवाल, प्रणव कुमार झेत्रिय प्रबंधक आदि ने संयुक्त रुप से बक्सर के उन डीलर्स को उपहार देकर सम्मानित किया। जिन्होंने इस वर्ष में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इनमें चौधरी सिमेंट भंडार चौसा, शिवशक्ति बिल्डींग मेटेरियल डुमरांव, पंकज सिमेंट स्टोर, ओउम बिल्डिंग मैटेरियल सोनवर्षा, त्रिवेणी ट्रेडर्स पुराना भोजपुर, बाबा बिल्डींग मैटेरियल, राज मारुति चौसा, साई ट्रेडर्स तियरा, गुप्ता ट्रेडर्स बासुदेवा, कुशवाहा सिमेंट, मारुति स्टील एवं दुर्गा ट्रेडर्स को सम्मानित किया गया। सम्मान के अलावे समारोह को भव्य बनाने के लिए कोलकाता के भव्य होटल में यह वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।