08 को आईटीआई कैंपस और 09 को संयुक्त श्रम भवन में नियोजन मेला बक्सर खबर। बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग की ओर से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में 08 सितम्बर को एक दिवसीय पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला/नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में Haier Appliances India Pvt. Ltd. (ग्रेटर नोएडा), Hindalco Industries (रेणुकूट) और Medha Learning Institution (पटना) जैसी नामी कंपनियां भाग लेंगी। यह मेला पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें आईटीआई पास तथा इंटर +2 अभ्यर्थियों को शामिल होने का सुनहरा अवसर मिलेगा। संस्थान के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने युवाओं से अपील की है कि वे सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कैंपस में पहुंचकर आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, फोटो और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ शामिल होकर अवसर का लाभ उठाएं।
इसके अगले दिन, यानी 09 सितम्बर को श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन अर्थात आईटीआई कैंपस परिसर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में Greentas Industries Pvt. Ltd. कंपनी भाग लेगी और 20 से 40 वर्ष आयु वर्ग के इंटर पास युवक-युवतियों को सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पद पर भर्ती करेगी। कंपनी द्वारा 25 पद निकाले गए हैं। चयनित युवाओं को 8500 से 13000 रुपये मासिक वेतन के साथ टीए, डीए, कमीशन और इंसेंटिव भी मिलेगा। कार्य स्थल बिहार ही रहेगा।प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि इच्छुक आवेदक आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ शिविर में पहुंचें। वहीं पर एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन भी किया जाएगा।