अंबेडकर चौक पर परंपरा और आधुनिकता का संगम, 40 परिवारों ने लिया हिस्सा बक्सर खबर। जय मां दुर्गा पूजा समिति, गजाधर गंज की रजत जयंती के मौके पर शुक्रवार की शाम अंबेडकर चौक के समीप स्थित एक निजी मैरिज हॉल में रंगारंग डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। पिछले 25 वर्षों से यह पूजा समिति हर साल भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट के साथ मां दुर्गा की पूजा करती आ रही है। इस वर्ष रजत जयंती को खास बनाने के लिए समिति ने पंडाल से लेकर प्रतिमा तक हर तैयारी में विशेष ध्यान दिया है।
डांडिया नाइट में मोहल्ले के लगभग 40 परिवार पति-पत्नी और बच्चों के साथ पहुंचे। फिल्मी गीतों की धुन पर सभी ने देर रात तक जमकर नृत्य किया। महिलाएं और बच्चे पारंपरिक डांडिया खेल में बढ़-चढ़कर शामिल हुए। पूजा समिति की ओर से आए मेहमानों के लिए नाश्ता-पानी का खास इंतजाम किया गया था। पारिवारिक माहौल में हुए इस आयोजन ने लोगों को खूब आनंदित किया। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा, जिसमें सभी लोग उत्सव की मस्ती में डूबे रहे।