इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर शादी का झांसा और शोषण, धर्म परिवर्तन से इनकार पर घर से निकाला

0
1047

—–हरियाणा की युवती से डुमरांव के युवक ने की दोस्ती                                                                  बक्सर खबर। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली, फिर शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण का सिलसिला चलता रहा। जब युवती ने शादी की बात कही तो पहले नकली कागजों से कोर्ट मैरिज का नाटक किया गया और बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। इनकार करने पर न सिर्फ गर्भपात कराया गया बल्कि घर से भी निकाल दिया गया। यह मामला बक्सर महिला थाना में दर्ज हुआ है, जहां हरियाणा में रहने वाली यूपी के बलिया जिले की एक युवती ने डुमरांव के परवेज अंसारी के खिलाफ शिकायत की है।

युवती ने बताया कि साल 2023 में उसकी परवेज अंसारी से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई। बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। 25 सितम्बर 2023 को परवेज हरियाणा पहुंचा और युवती को होटल बुलाकर शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसे बक्सर बुला लिया और गोलंबर इलाके के एक मोहल्ले में दो महीने तक साथ रखा। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने कोर्ट में एक फर्जी कागज बनवाकर शादी का नाटक किया। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि परवेज ने बहला-फुसलाकर गर्भपात की दवा खिलाई और सदर अस्पताल में इलाज भी कराया।

काफी समय तक युवती को डुमरांव अपने घर में रखा, लेकिन वहां भी परेशानियां खत्म नहीं हुईं। युवती का आरोप है कि परवेज के परिवार वाले उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे। जब उसने मना किया तो उस पर दूसरे युवक के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला गया। न्याय की आस में युवती ने पहले परिवार वालों से मदद मांगी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो आखिरकार महिला थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराई। फिलहाल महिला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here