36 साल की ईमानदार सेवा का मिला सम्मान, रेल मंत्री ने किया सम्मानित बक्सर खबर। आरपीएफ के उप निरीक्षक दिनेश चौधरी को उनकी बेदाग और उत्कृष्ट सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गुजरात के वलसाड में आयोजित आरपीएफ रेजिंग डे 2025 समारोह के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदान किया गया। दिनेश चौधरी पिछले 36 वर्षों से भारतीय रेल सुरक्षा बल में अपनी सेवा दे रहे हैं। अपनी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी के कारण उन्होंने विभाग में एक अलग पहचान बनाई है। राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त यह पदक उनकी वर्षों की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।
सम्मान प्राप्त कर लौटने पर बक्सर आरपीएफ पोस्ट में गुरुवार को जश्न का माहौल देखा गया। निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सहायक उप निरीक्षक उमेश राय समेत सभी अधिकारी और जवानों ने उन्हें फूलमालाओं से स्वागत किया। वहीं, जिले के समाजसेवियों और गणमान्य लोगों ने भी चौधरी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दिनेश चौधरी ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और प्रेरणा दोनों है, और वे आगे भी पूरी निष्ठा से देशसेवा करते रहेंगे।
































































































