बक्सर में निर्दलीय उम्मीदवार सुधाकर ने खोला नामांकन का खाता

0
314

– जिले की चार सीटों के लिए अभी तक 33 ने खरीदा है नाम निर्देशन पत्र
बक्सर खबर। बक्सर सदर सीट से सुधाकर मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का खाता खुल गया। सुधाकर सदर प्रखंड के करहंसी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में पहला नामांकन दाखिल किया है। यह जानकारी निर्वाची अधिकारी अविनाश कुमार ने मीडिया को दी। उन्होंने पूछने पर बताया 10 अक्टूबर को 10 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था। आज सोमवार को छह और लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा है। यहां की कुल संख्या 16 पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ राजपुर से पांच लोगों ने, ब्रह्मपुर से छ: तथा डुमरांव विधानसभा सीट से छ: ने आवेदन पत्र खरीदा है।

अर्थात अभी तक जिले में कुल 33 लोगों ने नामांकन पत्र की खरीद की है। यह सिलसिला 17 अक्टूबर तक चलेगा। 18 को नामांकन पत्रों की जांच और 20 तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। बक्सर और राजपुर सीट के लिए नामांकन सदर अनुमंडल कार्यालय में दाखिल होगा। वहीं डुमरांव व ब्रह्मपुर के लिए अनुमंडल कार्यालय डुमरांव में एसडीएम व डीसीएलआर नामांकन प्राप्त करेंगे। इसका समय है पूर्वाह्न 11 से अपराह्न तीन बजे तक। इस समय के अंदर जो कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर जाएंगे। उनका नामांकन दाखिल होगा। इसके उपरांत कार्य बंद हो जाएगा। इस लिए उम्मीदवारों को समय का ध्यान रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here