ब्रह्माकुमारी आश्रम में हर आत्मा की कलाई पर बंधा ईश्वरीय सुरक्षा सूत्र

0
109

सभी को दिया गया बुराइयों को त्यागने का संकल्प, शहर के कई प्रतिष्ठित नागरिक हुए शामिल                                       बक्सर खबर। रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का पर्व नहीं, बल्कि आत्माओं के बीच ईश्वरीय प्रेम और पवित्रता का सूत्र भी है इसी भावना के साथ रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बाबा नगर स्थित कार्यालय में दिव्य अलौकिक रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर ब्रह्माकुमारी रानी दीदी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा, “यह राखी केवल धागा नहीं, बल्कि परमात्मा द्वारा प्रदान की गई एक ऐसी रक्षा डोर है जो जात-पात, धर्म-मजहब से परे हर आत्मा को जोड़ती है। यह एक दिव्य सुरक्षा कवच है जो जीवन के हर संकट से रक्षा करता है।”

कार्यक्रम में राखी बांधने की परंपरा को केवल बहनों तक सीमित न रखकर हर आत्मा चाहे पुरुष हो या महिला को राखी बांधी गई, और सभी को एक संकल्प दिलाया गया कि वे अपनी बुरी आदतें, दुख-चिंता और दोषों को परमात्मा को अर्पण कर, स्वयं को श्रेष्ठ बनाएंगे। समारोह में रेड क्रॉस के सचिव डॉ श्रवण तिवारी, कृष्णा चौबे, सिविल इंजीनियर अमित पटेल, प्रदीप पटेल, संघ से जुड़े अभिजीत कुमार, और स्थानीय नागरिक सहित संस्था के दर्जनों सेवाभावी सदस्यों ने राखी बंधवाकर दिव्यता का अनुभव किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here