मानवाधिकार दिवस पर गुड़गांव में डॉ. दिलशाद सम्मानित

0
34

फिल्म अभिनेता चंकी पांडे ने दिया राष्ट्रीय सम्मान, चंकी पांडे को भी मिला सम्मान                                         बक्सर खबर। मानवाधिकार दिवस के मौके पर बुधवार को गुड़गांव में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक, समाजसेवी, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के बिहार प्रदेश सचिव और रोटरी क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ. दिलशाद को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें शाहाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में मानवाधिकार की इकाइयों को सक्रिय करने और गाजीपुर जिले को शामिल कराने जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे को भी मानवाधिकार से जुड़ी गतिविधियों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मंच पर मानवाधिकार से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी और देशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद थे।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस समारोह में करीब 50 चिकित्सकों सहित कई मानवाधिकार अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान दिया गया। यह कार्यक्रम चिकित्सा और सामाजिक सेवा क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को पहचान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मानव के अधिकारों की रक्षा, पर्यावरण बचाने और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संस्थाओं को लगातार आगे आना होगा। 42 साल से यह संस्था मानवाधिकार की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाती रही है। मौके पर मौजूद मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मानवाधिकार अपने आप में सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है, क्योंकि न्याय प्रदान करने का सबसे बड़ा दायित्व इसी से जुड़ा हुआ है।

फोटो – गुड़गांव में डॉ. दिलशाद आलम को सम्मानित करते फिल्म अभिनेता चंकी पांडे

बिहार प्रदेश सचिव डॉ. दिलशाद ने पर्यावरण संकट और महिलाओं के अधिकारों पर चिंता जताते हुए कहा कि आज वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण जैसे मुद्दों पर कार्रवाई की जरूरत है। नारी शक्ति को अधिकार दिलाने में संस्था ने शानदार काम किया है, लेकिन अभी इसे और मजबूत करने की आवश्यकता है। समारोह में राष्ट्रीय सलाहकार डॉ. आरपी सिंह, छपरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अमरेश, औरंगाबाद के डॉ. मनोज पांडे, दरभंगा के मानवाधिकार अध्यक्ष विजय जमनानी, मोतिहारी, किशनगंज, सीतामढ़ी के अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जम्मू–कश्मीर से आए डॉ. वनी अब्दुल मजीद, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. शादाब सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here