रोटरी क्लब ने स्कूल में किया स्वास्थ्य शिविर व वृक्षारोपण, 400 बच्चों को दी गई जरूरी जानकारी बक्सर खबर। रोटरी क्लब ने मंगलवार को एक सराहनीय पहल करते हुए कलेक्ट्रेट रोड स्थित आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह विद्यालय रोटरी क्लब द्वारा गोद लिया गया है। इस मौके पर करीब 400 छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं। जिले के जाने-माने चिकित्सक व रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “मुंह और हाथों की सफाई, रोजाना व्यायाम और संतुलित आहार ही अच्छी सेहत की कुंजी है।”
उन्होंने बच्चों को समझाया कि छोटी-छोटी आदतें, जैसे समय पर सोना, सही खाना और साफ-सफाई रखना, लंबे समय तक हमें बीमारियों से दूर रखती हैं। स्वास्थ्य शिविर में मौजूद डॉ. गुड़िया और दंत चिकित्सक डॉ. खालिद रजा ने भी बच्चों को हेल्थ टिप्स दिए और उन्हें बताया कि दांतों की सफाई और सही खानपान कैसे हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखता है। बच्चों ने भी इस मौके का पूरा लाभ उठाते हुए डॉक्टरों से खुलकर सवाल पूछे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे न सिर्फ पर्यावरण जागरूकता फैली, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हुई।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब सचिव एसएम साहिल, रो. आशीष गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयर रामाशंकर सिंह कुशवाहा, रोट्रैक्ट क्लब से प्रिंस जायसवाल, राज गुप्ता, एडवोकेट हामिद रजा और विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने सभी डॉक्टरों, सहयोगियों और विद्यालय परिवार का आभार जताते हुए कहा, “रोटरी क्लब समाज के हर तबके में सेवा के भाव से काम करता रहेगा। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा न सिर्फ पढ़े बल्कि स्वस्थ और जागरूक भी बने।”