गुरु सम्मान समारोह : डीएवी ने शिक्षकों को दी खास पहचान

0
81

शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन, शॉल ओढ़ाकर और उपहार देकर किया गया सम्मान                                बक्सर खबर। लालगंज स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर गुरुओं का अभिनंदन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रधान सह प्रक्षेत्र पदाधिकारी वी. आनंद कुमार ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि समाज की आत्मा और राष्ट्र के निर्माता होते हैं।” उन्होंने डीएवी के शिक्षकों को अनुशासन, नैतिकता और मानवीय मूल्यों का संवाहक बताते हुए उनकी सराहना की।

छात्र -छात्राओं ने गुरु वंदना, कविता पाठ, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भावविभोर कर दिया। ‘गुरु गोविंद दोऊ खड़े’ जैसी प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कई शिक्षकों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। एक वरिष्ठ शिक्षक ने भावुक स्वर में कहा कि “विद्यार्थियों की सफलता ही हमारे जीवन का सबसे बड़ा पुरस्कार है।” समारोह का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों ने बेहद रोचक और सौहार्दपूर्ण अंदाज में किया। पूरे आयोजन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट और ‘गुरुजी की जय हो’ के उद्घोष से माहौल गूंजता रहा। अंत में विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here