विश्वामित्र सेना में जुड़े नए चेहरे, विशेष सदस्यता अभियान में उमड़ी भीड़ बक्सर खबर। अहिरौली स्थित विश्वामित्र सेना के प्रधान कार्यालय में मंगलवार को विशेष सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर और आसपास के कई जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संगठन की विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ली। संगठन के पदाधिकारियों ने नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि विश्वामित्र सेना लगातार सनातन धर्म और समाज उत्थान की दिशा में कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना, समाज सेवा, शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में शामिल नए सदस्यों ने भी मंच से अपने विचार साझा किए। उन्होंने संगठन की गतिविधियों की सराहना करते हुए समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।