विद्यार्थियों ने बनाई राखियां, भेजी तीन सैन्य प्रमुख ठिकानों पर बक्सर खबर। रक्षाबंधन के पावन मौके पर जहां हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने को उत्सुक होती है, वहीं देश की रक्षा में जुटे जवान इस रिश्ते की गर्मजोशी से दूर रह जाते हैं। लेकिन इस बार शहर के ग्लोबल विजडम स्कूल ने कुछ ऐसा किया जिससे सरहद पर तैनात हमारे सैनिक भी रक्षाबंधन का त्योहार परिवार की तरह महसूस कर सकें। स्थानीय इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़ी ही श्रद्धा और प्रेम से सैकड़ों राखियां तैयार की, जो देश के जवानों को भेजी जा रही हैं।
स्कूल की प्रधानाचार्या निशा राय और शिक्षिकाएं खुशबू व स्वेता ने बच्चों को मार्गदर्शन देकर इस अभियान को सफल बनाया। तैयार की गई राखियां देश के तीन अलग-अलग सैन्य ठिकानों एयरफोर्स बेस कैंप, पुडुचेरी आर्मी बेस कैंप और झारखंड आर्मी बेस कैंप पर भेजी जा रही हैं। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि उन सैनिकों के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक है जो अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों की रक्षा करते हैं। रक्षाबंधन का यही सार है रक्षा का संकल्प। और जब देश के बच्चे यह संकल्प लें, तो वह विशेष बन जाता है।