—जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने दंपत्ति को सौंपा बच्ची बक्सर खबर। गुरुवार को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रही एक बालिका को पश्चिम बंगाल के दंपत्ति को पालन-पोषण पूर्व देखरेख हेतु सौंपा गया। जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने विधिवत रूप से बच्ची को दंपत्ति को सौंपा। बच्ची को गोद में लेते ही दंपत्ति भावुक हो उठे और उनकी आंखें नम हो गईं। गोद लेने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और कानूनी है। इच्छुक अभिभावकों को भारत सरकार के “केयरिंग्स” पोर्टल पर पंजीकरण कराना होता है।
इसके लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक पहचान पत्र देना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद 30 दिनों के भीतर सभी जरूरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना होता है। इसके बाद गृह अध्ययन रिपोर्ट, प्रतीक्षा सूची, मिलान प्रक्रिया, और स्वीकृति जैसे चरण आते हैं। इस मौके पर वरीय उप समाहर्त्ता-सह-प्रभारी सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी और दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रभारी समन्वयक उपस्थित रहे।