बक्सर खबर। एलेन साली कंपनी ने होली का आफर जारी किया है । उसका स्लोगन बड़ा आकर्षक है। ड्रेस करे इंम्प्रेस, इसके साथ ही यह सूचना भी कि 7 हजार की खरीद करने वालों के लिए बैग का उपहार। शहर के पीपी रोड में स्थित एलेन साली शो रुम के संचालक दौलत गुप्ता ने बताया कि होली के लिए कंपनी ने नया ऑफर दिया है। 7 हजार तक की खरीद करने वाले को तीन हजार का बैग, दस हजार की खरीद करने वाले के लिए ट्राली बैग। अर्थात अच्छे ग्राहक के लिए अच्छा उपहार। साथ ही एक के एक आकर्षक रंगों के परिधान। कंपनी का यह ऑफर होली तक ही मान्य है। विज्ञापन हित की खबर।




































































































