गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़

0
2466

तीन गिरफ्तार, दो को लगी गोली; आरा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज                                                        बक्सर खबर। मंगलवार की सुबह बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव के पास पटना एसटीएफ की टीम और बदमाशों अर्थात कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड को अंजाम देने वालों शूटरों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के बाद तीन बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा, जिनमें दो को गोली लगी है। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों में बक्सर जिले के चक्की थाना अंतर्गत लीलाधरपुर गांव निवासी बलवंत सिंह और बिहिया थाना के चकराही गांव का रवि रंजन सिंह शामिल हैं। दोनों को हाथ और पैर में गोली लगी है। तीसरा आरोपी अभिषेक कुमार, बक्सर के परसिया गांव का रहने वाला है।

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी पटना के पारस अस्पताल में हुए कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे। इस केस में एसटीएफ को इनकी घटना के समय से तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर जब एसटीएफ ने इन्हें घेरने की कोशिश की, तो फायरिंग शुरू हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और जांच जारी है। एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here