तटीय इलाकों में बढ़ा पानी, कई डेरों का संपर्क टूटा, 9 नावें की गईं तैनात बक्सर खबर। गंगा नदी का जलस्तर बक्सर क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को यह जलस्तर खतरे के निशान 60.32 मीटर को पार कर 60.46 मीटर तक पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के मुताबिक, आगामी 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक जलस्तर के 60.85 मीटर तक पहुंचने की संभावना है। जिला प्रशासन की निगरानी में पूरे बक्सर क्षेत्र को फिलहाल सुरक्षित बताया गया है, लेकिन सिमरी प्रखंड के कई गांवों में पानी बढ़ने से मुश्किलें शुरू हो गई हैं। खासकर गंगौली, श्रीकांत राय का डेरा, बेनी लाल का डेरा, तवकल राय का डेरा, कोयलावीर बाबा का डेरा, दली का डेरा, लाल सिंह का डेरा, लक्ष्मीशंकर का डेरा और रामदास राय के डेरा जैसे इलाकों का मुख्य पथ से संपर्क टूट गया है।
प्रशासन ने इन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के आवागमन के लिए 9 नावों की व्यवस्था की है। वहीं, बक्सर अंचल के जरिगॉवा गांव के निचले हिस्से में पानी घुसने से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिला प्रशासन ने गंगा के किनारे रहने वाले सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी या जिला आपातकालीन संचालन केंद्र फोन नंबर: 06183-223333 को तुरंत सूचना देने को कहा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर और भी राहत उपाय किए जाएंगे। प्रशासनिक अमला 24 घंटे अलर्ट मोड पर है।