गलजबरा पहलवान जनता को काम बताओ, बंद कमरे में गप्पेबाजी किस काम की …

0
1477

-खुद को बड़ा पहलवान बताने वाले कांग्रेस विधायक को भाजपा नेता प्रदीप राय ने दिखाया आइना
बक्सर खबर। कांग्रेस वाले विधायक इन दिनों बंद कमरे से बैठकर पहलवान बने फिर रहे हैं। अरे भाई पूरे बिहार के सामने कांग्रेस की इज्जत चली गई। इसी बक्सर में और राष्ट्रीय अध्यक्ष मान भी नहीं रहा। वहां के विधायक को गाल बजाना शोभा नहीं देता। राजनीति करनी है तो अपना काम गिनाओ। मांगे जनता से वोट। दूसरे पर व्यंग कस कर राजनीतिक रोटी सेकने का समय समाप्त हो चुका है।

यह बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप राय ने बुधवार को बक्सर खबर से बातचीत में कहीं। प्रदीप राय की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस विधायक उस बयान को लेकर थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के पास इस क्षेत्र में कोई पहलवान ही नहीं है। इसका जिक्र करते हुए प्रदीप राय ने कहा कि एक बंद कमरे में पांच लोग बैठते हैं। लंबी हांकते हैं और अब तो खुद को बड़ा पहलवान भी बताने लगे। यह राजनीतिक अहंकार उचित नहीं है। क्योंकि जिला ही नहीं प्रदेश और आपकी पार्टी भी जान चुकी है। इस जिले में आपकी क्या बिसात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here