-एसपी की पीसी में यूपी कनेक्शन का खुलासा, टीम को मिलेगा रिवार्ड
बक्सर खबर। हथियार रखने और उसकी तस्करी करने के आरोप में चार युवक गिरफ्तार किए गए हैं। यह सभी बक्सर के रहने वाले हैं। इनका कनेक्शन उत्तर प्रदेश के लोगों से भी है। जो यहां हथियार की खरीद बिक्री से जुड़ा है। यह जानकारी मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी शुभम आर्य ने दी। उन्होंने बताया गिरफ्तार लोगों में राकेश कुमार राय उर्फ छोटू पिता विजय राय, मुकेश कुमार पिता ललन रावत, अर्जित कुमार पिता छोटेलाल राम (तीनों ग्राम बड़की सारीमपुर) थाना औद्योगिक बक्सर एवं भोलू श्रीवास्तव सिविल लाइन बक्सर नगर शामिल हैं।
एसपी ने बताया सोमवार को गुप्त सूचना मिली। औद्योगिक थाना के अहिरौली बांध के समीप एक बगीचे में कुछ लोग हथियार की खरीद बिक्री करने पहुंचे हैं। तुरंत ही एक टीम सदर डीएसपी गौरव पांडेय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। जिसमें औद्योगिक के थानाध्यक्ष संजय कुमार व एसआई पूजा कुमारी व शस्त्र बल शामिल था। मौके पर राकेश गिरफ्तार हुआ। जिसने झोले में तीन पिस्टल व छह मैग्जीन रखा था। पुलिस ने उसे बरामद किया और उसके साथ आस-पास मौजूद दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला यह हथियार यूपी के रहने वाले चंदन यादव ग्राम व थाना रसड़ा, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश ने उन्हें दिया है।

वह सिविल लाइन के एक युवक के साथ कोइलवर तटबंध पर खड़ा है। पुलिस ने उन दोनों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, यूपी का युवक वहां से पहले ही निकल चुका है। सिविल लाइन का रहने वाला भोलू पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसपी ने कहा, राकेश का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुका है। इन सभी के पास से पिस्टल के अलावा एक फोन बरामद हुआ है। इस कार्रवाई को सफलता पूर्वक अंजाम देने वाले औद्योगिक थाने की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।