-छठ तक बुकिंग कराने वालों को छूट के साथ मिलेगा अतिरिक्त उपहार
बक्सर खबर। अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके पास छूट का लाभ उठाने का मौका है। जो लोग छठ तक माखन भोग हीरो स्टेशन रोड से इसकी खरीद करेंगे। उन्हें विशेष उपहार भी मिलेगा। इतना ही नहीं अगर आप फाइनेंस पर बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको एक रुपये की लागत पर बाइक मिल सकती है। क्योंकि हीरो माखन भोग विशेष स्कीम चला रहा है। इसकी चर्चा करते हुए हीरो के एजेंसी ओनर बताते हैं हीरो मोटो कार्प का अपना फाइनेंस (फिन कोर्प) है।
जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर अच्छा है। उन्हें कंपनी एक रुपये में बाइक ऑफर कर रही है। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए आप स्टेशन रोड में महाराजा पेट्रोल के सामने स्थित माखन भोग हीरो के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं। यहां जो पूर्व से दिवाली और छठ का ऑफर चल रहा है। उसके तहत भी आप अपनी गाड़ी अग्रीम राशि (एडवांस) देकर छूट के साथ ही साथ उपहार का लाभ भी उठा सकते हैं। इन दोनों स्कीम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप शोरूम में संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)
































































































