आरपीएफ की गश्ती टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी कई बार जा चुका है जेल बक्सर खबर। ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाने वाला शातिर विक्की कुमार एक बार फिर पुलिस के शिकंजे में आ गया। गुरुवार को आरपीएफ की गश्ती टीम ने उसे स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का मोबाइल चुराकर भागते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, शहर के कोईरपुरवा निवासी फिरोज खान मगध एक्सप्रेस से पटना साहिब जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। इसी बीच आरोपी विक्की ने उनका महंगा वीवो मोबाइल झपट लिया और भीड़ का फायदा उठाकर भागने लगा। लेकिन आरपीएफ की सतर्कता से उसकी चालाकी काम नहीं आई।
पकड़े गए युवक की पहचान विक्की कुमार, पिता धर्मनाथ यादव निवासी बड़की सारिमपुर के रूप में हुई है। विक्की का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी करने के कई मामलों में वह पहले भी जेल जा चुका है। आरपीएफ ने जब उसकी हिस्ट्री खंगाली तो वह कुख्यात अपराधी निकला। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में चल रही गश्ती के दौरान यह सफलता मिली। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश रोशन और प्रधान आरक्षक बृजेश राय शामिल रहे।
































































































