फ्लोरेंस नाइटिंगेल दिवस पर लैंप लाइटिंग और सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

0
120

जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में डीएम ने छात्राओं को किया सम्मानित, सेवा भाव को बताया सबसे बड़ा धर्म बक्सर खबर। मंगलवार को पुराने सदर अस्पताल परिसर स्थित सरकारी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान में फ्लोरेंस नाइटिंगेल दिवस के अवसर पर भव्य लैंप लाइटिंग, ओथ सेरेमनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने नर्सिंग छात्राओं को सेवा, समर्पण और उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि “सेवा भाव ही नर्सिंग का मूल मंत्र है, और बेटियां इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।” साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नर्सिंग संस्थान के विकास में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती, प्राचार्य जीएनएम संस्थान मोहम्मद आफताब आलम इद्रीसी, वरिष्ठ कोषागार पदाधिकारी राजवंत कुमार सिंह, रेड क्रॉस चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, डॉ शालिग्राम पांडेय, डॉ संजय कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उप प्राचार्य जागृति सिंह, हॉस्टल वार्डन नीलम सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर और थर्ड ईयर की छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए डीएम द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। सत्र 2020-23: प्रथम: मोना आसान, द्वितीय: प्रतीक कुमारी, तृतीय: वैष्णवी झनक और रिमझिम कुमारी। सत्र 2021-24: प्रथम: सानिया कुमारी, अंजली कुमारी, द्वितीय: सोनम कुमारी, तृतीय: ड्यूटी कुमारी, सत्र 2022-25: प्रथम: शंभवी सिंह, द्वितीय: माधुरी कुमारी,तृतीय: पुष्पांजलि कुमारी।

मेडिकल की छात्रा को सम्मानित करते जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व अन्य

कार्यक्रम में जिलें के इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों एवं छायाकारों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही, संस्थान के संचालक प्रिंस सिंह, सह-संचालक रवि वर्मा, हॉस्टल वार्डन नीलम कुमारी, डाटा ऑपरेटर मुबारक, अशोक कुमार सहित सभी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा गया। डीएम अंशुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल की भावना को जीवंत बनाए रखने का सबसे बड़ा माध्यम सेवा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जीएनएम संस्थान को और बेहतर बनाने के लिए वे हर स्तर पर सहयोग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here