–70 छात्रों ने दी परीक्षा, 54 होंगे कैडेट्स के रूप में चयनित बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में गुरुवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एनसीसी कैडेट्स के रूप में जुड़ने के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा में हिस्सा लिया। करीब 70 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया, जिनमें से 54 का चयन पहले बैच के कैडेट्स के रूप में किया जाएगा। परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते घोषित होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने का सबसे बड़ा माध्यम है। इस पहल से हमारे छात्र-छात्राएं शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनेंगे और देश सेवा के लिए हमेशा प्रेरित रहेंगे।
महाविद्यालय के एनसीसी समन्वयक डॉ. रामदयाल कुशवाहा के प्रयासों से यह पहल संभव हुई। उन्होंने बताया कि एनसीसी से जोड़ने का सपना अब साकार हो रहा है। चयन प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी भी उनकी देखरेख में पूरी की गई। चयन प्रक्रिया का नेतृत्व 30 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रितेश रंजन ने किया। इस मौके पर सीएचएम नितेश कुमार और सूबेदार महेश प्रसाद भी मौजूद रहे और विद्यार्थियों का परीक्षण लिया।