-सासाराम नगर कोतवाली में दर्ज हुई दोनों तरफ से प्राथमिकी, कुछ आरोपी हिरासत में
बक्सर खबर। एडीएम कुमारी अनुपम सिंह के साथ सासाराम के सिविल लाइन मोहल्ले में रविवार (11 मई) की रात मारपीट की घटना हुई। वह अपने भाई की शादी में शामिल होने गई थी। बारात में शामिल महिलाएं पैदल ही तय स्थान पर जा रहीं थी। तभी सिविल लाइन के प्रभाकर मोड पर कुछ फुटपाथी दुकानदारों और वहां जमा उच्चकों के साथ कहा सुनी हो गई। बात मारपीट तक पहुंची और पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ। इस मामले में उनके पिता दिनेश सिंह ने नगर कोतवाली में कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट और रुपये लूटने का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी सदर दिलीप कुमार व नगर थाने की टीम ने वहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया। इस संबंध में पूछने पर एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व वहां जमा थे। जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया। वहीं पूछने पर डीएसपी सदर रोहतास दिलीप कुमार ने बताया कि दूसरे पक्ष के राजीव पटेल ने भी इन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन, इस घटना ने प्रशासनिक चुस्ती पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। क्योंकि यह मारपीट सासाराम नगर कोतवाली से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुई है। वहां की पुलिस तब सक्रिय हुई जब रोहतास डीएम उदिता सिंह को एडीएम बक्सर ने फोन किया।