——शांति समिति की बैठक में लिया गया कई अहम निर्णय बक्सर खबर। अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को सदर एसडीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आगामी जितिया पर्व, दशहरा और अन्य त्योहारों पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय, ईओ मनीष कुमार, सीओ समेत समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में रामरेखा घाट, नाथ बाबा मंदिर घाट सहित सिद्धनाथ घाट, गोलाघाट, सती घाट जैसे वैकल्पिक घाटों पर सफाई, बिजली, बैरिकेडिंग और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
सदस्यों ने जानकारी दी कि 14 सितम्बर को जितिया व्रत के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं पड़ोसी जिलों व उत्तर प्रदेश से आती हैं। वे गंगा स्नान के बाद किला मैदान और अन्य स्थलों पर रात्रि विश्राम करती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने धर्मशालाओं व मठों में आवासन की पूर्व तैयारी करने का आदेश दिया। नगर थाना को निर्देश दिया गया कि पर्व के दौरान पर्याप्त पुलिस बल व महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में किसी तरह की कमी न हो। दशहरा को लेकर अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को शीघ्र बैठक करने का निर्देश दिया गया। सभी पंडाल आयोजकों को बाजार समिति प्रांगण में बुलाकर अग्निशमन से संबंधित प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया गया।

त्योहारों के दौरान नगर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और रिंग रोड से अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया गया। साथ ही दुर्गा पूजा के समय वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने का निर्देश अधिकारियों को मिला। दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए वैकल्पिक पोखरा व जलाशय तैयार करने का भी आदेश दिया गया। बैठक में डॉ निसार अहमद, दीपक पांडेय, अधिवक्ता सुरेश संगम, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, पूर्व वार्ड पार्षद रमेश गुप्ता, हनुमान अग्रवाल, सतीश चंद्र त्रिपाठी, हामिद खान सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।