‌‌‌पिता पर लगा इकलौते पुत्र की हत्या का आरोप, बहू का कारनामा

0
3045

-शादी के एक वर्ष में दुखी पति ने जीवन का किया अंत, पिता हिरासत में
बक्सर खबर। इकलौते पुत्र की मौत हो गई। पिता सहित पूरा परिवार इस सदमे से उबरा भी नहीं था। इसी बीच बहू ने ससुर समेत दो ननद व सास के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी। और पुलिस ने आरोपी पिता उमाशंकर राय को हिरासत में ले लिया। यह घटना है राजपुर थाना के सिकरौल गांव की। यहां के रहने वाले मिथिलेश कुमार राय की मौत हुई थी। उनकी पत्नी अंशु कुमारी जो मायके में थी। आई और पांच दिसंबर को सभी के खिलाफ राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया। उसका कहना है, मेरे पति के खाते में 85 लाख रुपये थे।

जो थर्मल पावर प्रोजेक्ट से भूमि के मुआवजे के तौर पर मिले थे। उसी के लिए ससुर व अन्य सदस्यों ने मिलकर उन्हें मार दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इकलौते पुत्र की हत्या वृद्ध पिता कैसे कर सकते हैं? इस अटपटे सवाल की सच्चाई जानने के लिए जब सिकरौल के लोगों से संपर्क किया गया तो कुछ और ही तथ्य सामने आए। मिथिलेश की शादी 24 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत बेटाबर गांव की अशुं के साथ हुआ था। लेकिन, शादी के बाद जो तनाव पत्नी के कारण उसके जीवन में पैदा हुआ। अंतत: उसे परिवार न्यायालय में तलाक का आवेदन देना पड़ा।

इसी माह एक तारीख को वह आवेदन न्यायालय में दिया गया था। जिसमें अंशु से परेशान मिथिलेश ने अपने दांपत्य जीवन का दर्द बयां किया है। आवेदन में इस बात का उल्लेख भी है। 20 सितंबर को ही अंशु अपने मायके चली गई थी। उससे मनाने 30 नवंबर को मिथिलेश अपनी ससुराल गया था। लेकिन, उसने जलील किया। अंतत: परेशान होकर न्यायालय में तलाक का आवेदन दिया। और उसी गम में न जाने ऐसा क्या हुआ कि चार दिसंबर को उसकी तबीयत खराब हुई। परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल भी गए।

लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी आई और ससुराल वालों पर मुकदमा ठोक दिया। इस सिलसिले में जानकारी के लिए सदर डीएसपी गौरव कुमार पांडेय से बात करने का प्रयास किया गया। लेकिन, अपराधी समीक्षा बैठक के कारण उनसे विस्तृत बात नहीं हो सकी। इस मुकदमे में जो अपडेट सामने आएगा। उससे पाठकों को अवगत कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here