बक्सर खबर। पुरुषों के परिधान बनाने वाली मशहूर वैनह्यूसेन कंपनी बक्सर में एंट्री करने जा रही है। इसके लिए पीपी रोड में नया शोरुम बनकर तैयार हो रहा है। चर्च मार्केट में खुल रहे भव्य शोरुम की तैयारी अब अंतिम चरण में है। कंपनी द्वारा खोले जा रहे शोरूम का संचालन किसको दिया जा रहा है। यह ज्ञात करने पर पता चला दौलत गुप्ता इसके अधिकृत विक्रेता हैं।
उनके पुत्र युवा व्यवसायी आशीष, दिनेश व रजनीश से बातचीत हुई। उन्होंने बताया दिसम्बर की 12 तारीख तक इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। जिससे शहर के लोग न्यू इयर पर अच्छे और शानदार लुक वाले कपड़ों की खरीद कर सकें। हमारा लक्ष्य है क्रिसमस के त्योहार को लोग हमारे साथ सेलिब्रेट करें।
































































































