प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में ढाई लाख के जाली स्टाम्प जब्त बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर मंगलवार को डुमरांव अनुमंडल प्रशासन की टीम ने ब्रह्मपुर प्रखंड में बड़ी कार्रवाई की। बिना लाइसेंस स्टाम्प बेच रहे एक युवक के ठिकाने पर छापेमारी कर करीब ढाई लाख रुपये के नकली स्टाम्प बरामद किए गए। डुमरांव के एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अंसारी और वरीय कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई। छापेमारी में पता चला कि ब्रह्मपुर निवासी असीम कुमार, पिता स्वर्गीय प्रदीप कुमार, बिना किसी सरकारी लाइसेंस के ही स्टाम्प बेच रहा था।
अधिकारियों ने मौके से 1000, 500 और 100 रुपये मूल्य के स्टाम्प, कोर्ट फी, चिपकने वाले स्टाम्प, एक मोबाइल फोन और वेलफेयर टिकट जब्त किया। जब्त सामानों की कुल कीमत करीब 2,45,935 रुपये बताई जा रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बरामद सभी स्टाम्प नकली और जाली पाए गए। पूछताछ में असीम कुमार ने बताया कि उसने ये स्टाम्प 5-7 दिन पहले ब्रह्मपुर में ही दिनेश कुमार नामक व्यक्ति से लिए थे। फिलहाल, ब्रह्मपुर थाना में असीम कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। साथ ही पूरे स्टाम्प रैकेट और इससे जुड़े अन्य लोगों की जांच शुरू कर दी गई है।