मतदान प्रक्रिया से जिले की जनता को कराया जाएगा परिचित बक्सर खबर। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। मंगलवार को समाहरणालय परिसर से पांच मोबाइल डेमॉन्स्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने वैन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को मतदान मशीन ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है।
इन वैनों के जरिए जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर के कुल 831 मतदान केंद्र भवनों एवं निर्वाचक साक्षरता क्लब में डेमो दिखाया जाएगा। वैन में प्रशिक्षित कर्मी मौजूद रहेंगे, जो मतदाताओं को लाइव डेमोस्ट्रेशन देंगे। लोग खुद बटन दबाकर देख पाएंगे कि कैसे वोट डालने के बाद वीवीपैट से पर्ची निकलती है। इसके अलावा ऑडियो-वीडियो, पोस्टर और बैनर के जरिए भी जानकारी दी जाएगी। मौके पर मौजूद कर्मी लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे।

अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से खासकर पहली बार वोट देने वाले युवा, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक मतदान प्रक्रिया को लेकर आत्मविश्वास महसूस करेंगे। अक्सर तकनीकी जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केंद्र पर संकोच करते हैं, लेकिन डेमो देखकर वे मतदान दिवस पर बिना झिझक वोट डाल पाएंगे।



































































































