इंजीनियरिंग कॉलेज में भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा संपन्न, सीखे बचाव के गुर     

0
70

पेंटिंग और क्विज में सोना रमा और देवांग कुमार रहे अव्वल                                                                    बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में 15 से 29 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक एवं प्रशिक्षित करना रहा। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ. रामनरेश राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भूकंप जैसी आपदाओं के प्रति पूर्व तैयारी एवं सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा सुरक्षा संस्कृति के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। पंद्रह दिवसीय भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता तथा विषय आधारित भाषण प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्रा सोना रमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि क्विज प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष के छात्र देवांग कुमार विजेता रहे।

कार्यक्रम के तहत बीएचयू के डिपार्टमेंट ऑफ जियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने भूकंप की वैज्ञानिक पृष्ठभूमि, उसके कारणों एवं सुरक्षा उपायों पर विस्तृत जानकारी दी, जिसे विद्यार्थियों ने गंभीरता से सुना। भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का समापन एसडीआरएफ टीम, भोजपुर द्वारा विद्यार्थियों को भूकंप से संबंधित मॉक ड्रिल कराकर किया गया। इस दौरान आपात स्थिति में बचाव, सुरक्षित निकासी और प्राथमिक सहायता के व्यावहारिक तरीकों का प्रदर्शन किया गया। इस भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक विभागाध्यक्ष डॉ. जीवेश उज्ज्वल रहे, जबकि सहायक प्राध्यापक अन्नपूर्णा वर्मा ने सह-समन्वयक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और इसे सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here