-रीना कुमारी ने दर्ज की उत्तर-पश्चिमी सीट से रिकार्ड जीत
बक्सर खबर। डुमरांव प्रखंड की दो जिला परिषद सीटों के चुनाव परिणाम आ गए हैं। इन जगहों पर दो महिलाओं को जीत मिली है। सीट नंबर 16 दक्षिण पूर्वी से सुनैना देवी जीती हैं। उन्हें कुल 4470 मत प्राप्त हुए। उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रहीं सुषमा देवी। जिन्हें 4132 मत प्राप्त हुए।
यहां जीत का अंतर 638 रहा। वहीं सीट नंबर 17- उत्तर पश्चिमी से रीना कुमारी ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 11, 493 मत मिले। निकतम प्रतिद्वंदी ददन प्रसाद आजाद को 3172 मत मिले। हालांकि यहां से कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले धन बिहारी पासवान निर्वाचित हुए थे। लेकिन, इस बार के चुनाव मैदान में वे सीट से हट गए थे।

































































































