-सुरेश राजभर गिरोह ने वारदात को दिया था अंजाम, एक बार फिर चर्चा तेज
बक्सर खबर। राजपुर थाना के लक्ष्मणपुर गांव में अब से लगभग आठ वर्ष पहले तीहरा हत्याकांड हुआ था। यह वहीं गांव है। जहां एक दसक पहले कुख्यात अपराधी सुरेश राजभर का एनकाउंटर हुआ था। उसी घटना का बदला लेने की नियत से इस गांव में दो बार हत्या हुईं। विभागीय सूचना के अनुसार 12 अप्रैल की 2017 की रात साढ़े नौ बजे लक्ष्मणपुर गांव में मनोज सिंह, संतोष राय व रामबचन राय की गोलीमार हत्या कर दी गई थी।
हालांकि इस घटना का गैर नामजद मोस्ट वांटेड अपराधी सुरेश राजभर का चचेरा भाई मुन्ना राजभर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एक बार फिर राजपुर के अहियापुर में हुई गोलीबारी की घटना ने उस घाव को ताजा कर दिया है।
यह भी पढ़ें : लक्ष्मणपुर गांव का तीहरा हत्या कांड