-27 अप्रैल से 30 तक आदेश प्रभावी, शिक्षकों को भी मिलेगी राहत
बक्सर खबर। भीषण गर्मी के प्रभाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है। विद्यालय 11:30 बजे पूर्वाह्न में बंद होंगे। क्योंकि लू स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इसका आदेश आज शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी किया गया है। जो सभी सरकारी व निजी विद्यालयों पर लागू होगा। पहले विद्यालय का प्रातः: 6:30 से दोपहर 12:30 तक था। लेकिन, इसमें एक घंटे की छूट मिली है।
लेकिन, पत्र में शिक्षकों को लेकर स्पष्ट निर्देश वर्णित नहीं है। इस संदर्भ में पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने कहा विद्यालय के शिक्षक भी पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद ड्यूटी ऑफ कर सकेंगे। क्योंकि लू से वे भी प्रभावित हो सकते हैं। उनके इस कथन से संशय की स्थिति समाप्त हो गई है। फिलहाल यह आदेश एक मई तक प्रभावी होगा। क्योंकि एक मई को मजदूर दिवस का अवकाश है। आवश्यकता पड़ी तो आदेश का आगे भी विस्तार हो सकता है।