नेपाल में हुए बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के कई शिक्षकों ने की भागीदारी बक्सर खबर। जिले के सिमरी प्रखंड के शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि को नेपाल के लुंबिनी बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित बुद्ध इंटरनेशनल आइकॉन एक्सीलेंट एजुकेशन अचीवमेंट अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षण के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान और समाज निर्माण में उनकी भूमिका के लिए दिया गया। 25 मई को आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सह शिक्षक सम्मान समारोह में भारत, नेपाल, श्रीलंका समेत कई देशों के शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं डॉ लवली शर्मा, कुलपति, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़। उन्होंने कहा, “शिक्षक समाज की कली को फूल बनाने का निरंतर प्रयास करते हैं और एक समृद्ध समाज की नींव रखते हैं।”
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ मानिक रत्न शाक्य डीन, लुंबिनी बौद्ध विश्वविद्यालय, नेपाल, डॉ बीपी अशोक पुलिस अधीक्षक, लखनऊ, डॉ राजेंद्र कुमार प्राचार्य, राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कुरुक्षेत्र, हरियाणा और प्रकाश निमराजे निदेशक, गोपाल किरण समाजसेवी संस्थान, ग्वालियर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विचार साझा किए। डॉ मनीष कुमार शशि ने सेमिनार में भारतीय शिक्षा प्रणाली, शिक्षकों की चुनौतियां और भविष्य की दिशा पर अपने विचार रखे, जिन्हें श्रोताओं ने सराहा।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिले सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ब्रजेश कुमार राय, धनंजय मिश्रा, सुरेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार, सोनू कुमार वर्मा, रमा शंकर चौधरी, पुरुषोत्तम प्रसाद, कुणाल किशोर जायसवाल, अनुज कुमार गोंड, सत्य प्रकाश शर्मा, हेमदास चौधरी, विशाल जायसवाल, विक्रम जायसवाल, अनीता यादव, नफीसा नाज, माया कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने डॉ मनीष को बधाई और शुभकामनाएं दीं।