-कार्यालय अवधि में चार से 12 सितंबर तक यहां चलेगा कैंप
बक्सर खबर। जिन लोगों ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उनके शैक्षणिक व अन्य प्रमाणपत्रों का सत्यापन होना है। जिसके लिए चार से 12 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। ऐसे लोग जिले के एमपी हाई स्कूल में अपना सत्यापन करा सकते हैं। एमपी हाई स्कूल शहर के मॉडल थाना से कुछ कदम की दूरी पर रामरेखा घाट जाने वाले रास्ते पर स्थित हैं।
शिक्षा विभाग ने जो सूचना जारी की है। उसके अनुसार कार्यालय अवधि में अर्थात सुबह दस से अपराह्न पांच बजे के मध्य यह कार्य करा सकते हैं। अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा हैं। इसलिए कार्य को सुगमता से संपादित करने के लिए कई कर्मियों की यहां तैनाती की गई है। जिसमें कार्यालय सहायक, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और डाटा ऑपरेटर शामिल हैं।





























































































