हर साल की तरह इस बार भी मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के बैनर तले आयोजित हुआ विशेष शिविर बक्सर खबर। हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर शहर के चीनी मिल मोहल्ला स्थित साबित खिदमत हॉस्पिटल में मुफ्त हेपटाइटिस बी टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। इस खास मौके पर मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के बैनर तले लगाए गए इस शिविर में जिले समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व लोग पहुंचे और मुफ्त टीका लगवाएं। हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम ने सभी डॉक्टरों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि डॉक्टर हर पल मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में डॉक्टरों ने जो सेवा दी, वो काबिल-ए-तारीफ है और भविष्य के लिए मिसाल है।
डॉ. आलम ने बताया कि हेपटाइटिस बी एक खतरनाक बीमारी है, लेकिन टीकाकरण के जरिए इससे बचाव संभव है। इसीलिए हर साल हम इस दिन को खास बनाते हुए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें। मशहूर शायर साबित रोहतासवी ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए बेहद फायदेमंद हैं। डॉक्टरों की मेहनत और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को देखते हुए ये दिन उन्हें समर्पित करना बहुत जरूरी है।