डीएम के ओएसडी ने की आत्महत्या

0
6426

बक्सर खबर : जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह डीएम के ओ एसडी तौकीर अकरम ने आत्महत्या कर ली है। शहर के वीर कुंवर सिंह कालोनी में वे आवास ले किराए पर रह रहे थे। फिलहाल उनके आवास पर भीड़ लगी है। अंदर पुलिस मौजूद है। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। सूचना के अनुसार रविवार रात के वक्त ही उन्होंने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

घर पर मां और पिता भी मौजूद हैं। पुलिस अंदर जांच कर रही थी। बाहर बैठकर मां भी रो रही थी। कोई तकलीफ थी तो मुझे भी बताना था। ऐसा क्यूं किया जो बेटे ने ही फांसी लगा ली। पूछने पर ज्ञात हुआ पत्नी भी यहीं रह रही थी। अभी तीन-चार दिन पहले वह यहां से वापस मायके गई है। मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा व एसपी राकेश कुमार पहुंचे हुए हैं। मौत क्यों हुई है, इस संदर्भ में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

घ्रर के बाहर लगी भीड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here